स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारा जाए - कलेक्टर आदित्य सिंह

कलेक्टर आदित्य सिंह ने शिक्षा विभाग की योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा की
हरदा । कलेक्टर आदित्य सिंह ने मंगलवार शाम को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं और विभागीय कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारा जाए। उन्होंने बैठक में निर्देश दिए कि स्कूल जाने योग्य प्रत्येक बच्चे का नामांकन स्कूल में कराया जाए, कोई भी बच्चा स्कूल जाने से ना छूटे। उन्होंने कहा कि स्कूलों में उपलब्ध एलइडी टीवी के माध्यम से "स्मार्ट क्लास" शुरू की जाए, ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके।
कलेक्टर आदित्य सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी और विकासखंड स्त्रोत समन्वयको को निर्देश दिए कि स्कूलों का नियमित निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में निरीक्षण पंजी संधारित की जाए और निरीक्षण पंजी में निरीक्षण टीप अनिवार्य रूप से अंकित की जाए। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारी बच्चों से चर्चा कर उनके शैक्षणिक स्तर की जानकारी ले। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि स्कूलों की प्रयोगशाला और कंप्यूटर लैब का आवश्यक रूप से निरीक्षण किया जाए । जिला शिक्षा अधिकारी डी एस रघुवंशी ने इस अवसर पर बताया कि बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से सभी प्राइवेट स्कूलों के संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने स्टाफ का पुलिस वेरिफिकेशन आवश्यक रूप से करा लें। कलेक्टर आदित्य सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि विभागीय परामर्श दात्री समिति की बैठक करवाएं और अधिकारी कर्मचारियों की विभागीय समस्याओं का निराकरण करें।