हरदा। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट से संबंद्व एमएसडब्ल्यू एवं बीएसडब्ल्यू  की कक्षाओं में टिमरनी महाविद्यालय के पूर्व छात्र एवं मैहर के अपर कलेक्टर शैलेंद्र सितारे पहुंचे एवं विद्यार्थियों से उन्होंने रूबरू चर्चा की। विद्यार्थी को संबोधित करते हुए सूर्य सितारे ने कहा कि मंजिलों को प्राप्त करना है तो हमें सदैव लक्ष्य पर ध्यान रखना होगा। विषम परिस्थितियों से घबराने की जरूरत नहीं विषम परिस्थितियों से मुकाबला करने की जरूरत है। सामाजिक क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों का भी हमें डटकर मुकाबला करना चाहिए एवं एक आदर्श सामाजिक कार्यकर्ता बनाकर हमें दिखाना है। सामाजिक कार्यकर्ता की पहली पहचान होती है कि उसे समाज के प्रति अत्यंत संवेदनशील रहने की आवश्यकता है। समस्याओं का समाधान करने में सबसे पहले हमारी भूमिका रहनी चाहिए। इसके दौरान उन्होंने महाविद्यालय में बीते दिनों को याद किया एवं विद्यार्थियों को मेहनत करने की सलाह दी। इस कार्यक्रम में मैटर मुकेश शांडिल्य गोपाल राजपूत एवं रविकांत संसारी भी मौजूद थे। कार्यक्रम के शुभारंभ में विद्यार्थियों द्वारा श्री सितारे का शाल श्रीफल एवं पुष्प हार पहना कर स्वागत किया।