मप्र के केबिनेट मंत्री विजय शाह के बड़े भाई और टिमरनी विधायक अभिजीत शाह के पिताजी अजय शाह का निधन

हरदा ( भुआणा की माटी ब्यूरो)। मप्र केबिनेट मंत्री विजय शाह के बड़े भाई और टिमरनी विधायक अभिजीत शाह के पिताजी, पूर्व मकड़ाई रियासत के राजा अजय शाह का शुक्रवार दोपहर में इंदौर एक एक निजी अस्पताल में निधन हो गया है। वे पिछले 2 वर्ष से अस्वस्थ थे। उनका अंतिम संस्कार कल शनिवार को मकड़ाई के फतेहगंज में किया जाएगा। इससे पूर्व उनके गृहग्राम खुदिया से सुबह 10 बजे शोक यात्रा मकड़ाई के लिए निकलेगी। निधन की खबर से हरदा जिले मे शोक की लहर छा गई। मालूम हो कि स्वर्गीय अजय शाह बैंक अधिकारी थे और 2014 में बैतूल लोकसभा चुनाव कांग्रेस की टिकट पर लड़ा था। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं मे उनकी गिनती होती थी। कांग्रेस के अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व भी निभा चुके हैं।